ये 10 आसान हैल्थ केयर टिप्स रखेंगी आपको हर बीमारी से दूर | healthy lifestyle in hindi
ये 10 आसान हैल्थ केयर टिप्स रखेंगी आपको हर बीमारी से दूर Healthy Lifestyle Tips in Hindi हैेल्थ के लिए अंग्रेजी में एक मशहूर कहावत " Health is Wealth " हम सब बचपन से सुनते आरहे हैं, लेकिन आपने अगर इसके सही माईने पर गौर किया हो तो इसका मतलब यही है की भले ही किसी के पास कितनी ही मालोदोलत या पैसा क्यों न हो फिर भी क्या फायदा अगर सेहत अच्छी न हो, फ़र्ज़ कीजिये आप किसी अच्छे रेस्टुरेंट या प्रोग्राम में गये हुये हैं और वहां अपनी मनपसंद चीज़ ना खा पाने पर मजबूर हों तो कितना बुरा लगेगा हेना? हमारे देश में ज़्यादातर हर घर में कोई न कोई मोटापे( Obesity ), हाई ब्लड प्रेशर ( BP ), डायबेटीस( Dibities ), किडनी, गुर्दे की बीमारियों और न जाने कोन कोन सी बीमारियों से परेशान हैं, यक़ीन जानिये दोस्तों अस्पतालों में हर रोज़ लग रही इस भीड़ को डॉक्टर और सरकार से ज़्यादा , आप लोग खुद ही कम कर सकते हैं, और इसका सिर्फ एक ही तरीका है और वो है हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाना और दूसरों तक भी जानकारी पोहचाना! इन 10 आसान हैल्थ केयर टिप्स को फॉलो कर और हेल्थी लाइफस्टाइल क...