PM Modi ने लॉन्च किया फिट इंडिया मूवमेंट अभियान | इस तरह मिलेगा फायदा | हैल्थ टिप्स भी बतायीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च किया फिट इंडिया मूवमेंट अभियान राष्ट्रीय खेल दिवस के मोके पर, पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भारत वासियों को अच्छी सेहत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। इसका ऐलान 25 अगस्त को उनके मन की बात के दौरान की गई थी। उद्घाटन समारोह नई दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया था। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए देशभर से समर्थन जुटा है। Narendra Modi ✔ @narendramodi Today, on National Sports Day we pledge to strength Fit India Movement! https://www. pscp.tv/w/cDdWgDMyMjEx NTJ8MWdxeHZndkJxWlFLQqmalUQDSNGoX9LDJUqtHsOJLPiPzKkptLwzqMJqAiUX … Narendra Modi @narendramodi Today, on National Sports Day we pledge to strength Fit India Movement! pscp.tv 40.8K 10:43 AM - Aug 29, 2019 Twitter Ads info and privacy 10.3K people are talking about this उन्होंने कहा, “...